चंद्र ग्रहण, माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन बुधवार 31 जनवरी 2018 को चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्रग्रहण खग्रास अर्थात पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। यह ग्रहण पूरे भारत वर्ष में दिखाई देगा। ग्रहण का स्पर्शकाल सायंकाल 17:18 पर प्रारम्भ होकर समाप्तिकाल 20:42 रहेगा।पर्वकाल 3 घण्टे 24 मिनट का है।
इस ग्रहण का स्पर्श तो पुष्य नक्षत्र में होगा जो श्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा। इस प्रकार पुष्य एवं श्लेषा दोनों नक्षत्रो के जातकों को और कर्क राशि वालों को प्रभावित करेगा। इस दौरान किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर स्नान कर अपने इष्टदेव का ध्यान, जाप करे और अन्न, वस्त्र आदि का दान करने से व्यक्ति सौभाग्यशाली बनता है।